टीएसपीडीएल यूनियन का चुनाव आज

जमशेदपुर : टाटा स्टील प्रोसेसिंग व डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल) के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व कौन करेगा, यह शनिवार को तय होगा. टीएसपीडीएल यूनियन का चुनाव शनिवार को होने जा रहा है. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी हैं. मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय को पहले ही सर्वसम्मति से अध्यक्ष घोषित कर दिया है. उनकी अध्यक्षता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2015 8:57 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील प्रोसेसिंग व डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल) के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व कौन करेगा, यह शनिवार को तय होगा. टीएसपीडीएल यूनियन का चुनाव शनिवार को होने जा रहा है.
इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी हैं. मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय को पहले ही सर्वसम्मति से अध्यक्ष घोषित कर दिया है. उनकी अध्यक्षता में कौन सी कमेटी काम करेगी और कौन लोग कमेटी में होंगे, यह शनिवार को तय किया जायेगा.
इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. सीट और उम्मीदवार : 14 सीट पर कुल 33 उम्मीदवार, जिसमें बारा प्लांट से 21, सीआर प्लांट से 12 प्रत्याशी मैदान में आठ ऑफिस बियरर का पद : दो उपाध्यक्ष, दो सहायक सचिव, दो सलाहकार, एक महामंत्री, एक कोषाध्यक्षअध्यक्ष पद : को ऑप्शन से पहले ही राकेश्वर पांडेय अध्यक्ष चुने जा चुके हैंचुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी एसडी त्रिपाठी, सहायक चुनाव पदाधिकारी : आर के राही जबकि चुनाव पर्यवेक्षक : संजीव श्रीवास्तव को बनाया गया है.इस चुनाव में पहले 14 कमेटी मेंबर के चुनाव के बाद, आठ ऑफिस बियरर चुने जायेंगे. संवैधानिक पेंच के कारण ट्यूब डिवीजन की एक सीट पर चुनाव नहीं हो रहा है