जनशताब्दी, इस्पात समेत दर्जनों ट्रेन लेट

जमशेदपुर. चक्रधरपुर डिवीजन के गम्हरिया और सीनी के बीच 72 घंटे का एनआइ (नॉन इंटरलॉकिंग) वर्क शुक्रवार से शुरू हो गया. इस दौरान थर्ड लाइन बिछायी जायेगी. इस कारण जनशताब्दी, इस्पात, टाटा जम्मूतवी, टाटा एलेप्पी समेत गुड्स ट्रेन आंशिक रूप से प्रभावित हुई. इस दौरान मैनुअल आर्डर के साथ ट्रेन का परिचालन किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2015 8:58 AM

जमशेदपुर. चक्रधरपुर डिवीजन के गम्हरिया और सीनी के बीच 72 घंटे का एनआइ (नॉन इंटरलॉकिंग) वर्क शुक्रवार से शुरू हो गया. इस दौरान थर्ड लाइन बिछायी जायेगी. इस कारण जनशताब्दी, इस्पात, टाटा जम्मूतवी, टाटा एलेप्पी समेत गुड्स ट्रेन आंशिक रूप से प्रभावित हुई. इस दौरान मैनुअल आर्डर के साथ ट्रेन का परिचालन किया गया है.