11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माहुलिया-बहरागोड़ा फोर लेन होगा आरसीसी

एनएच 33 : टेंडर निकला, समय पर काम हुआ तब भी बनने में लगेंगे ढाई साल जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम अतंर्गत एनएच- 33 में बहरागोड़ा तक अगर समय पर फोर लेन निर्माण हुआ, तो उसे पूरा होने में और ढाइ साल लगेंगे. हालांकि इससे पूर्व भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकार ने जून 2015 तक इसे पूरा […]

एनएच 33 : टेंडर निकला, समय पर काम हुआ तब भी बनने में लगेंगे ढाई साल
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम अतंर्गत एनएच- 33 में बहरागोड़ा तक अगर समय पर फोर लेन निर्माण हुआ, तो उसे पूरा होने में और ढाइ साल लगेंगे. हालांकि इससे पूर्व भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकार ने जून 2015 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा था.
इधर, भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकार ने एनएच 33 में माहुलिया से बहरागोड़ा में 55 किलोमीटर और एनएच 6 में बहरागोड़ा से फिर बंगाल सीमा तक करीब 16 किलोमीटर, इस तरह कुल 71 किलोमीटर फोर लेन आरसीसी (रीइनफोरस्ड सीमेंट कंक्रीट) रोड बनाने के लिए ई-टेंडर जारी किया है. इसमें 823.26 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे तथा इसके लिए ढाई साल की समय सीमा तय की है.
सांसद ने किया था अनुरोध
एनएच 33 माहुलिया से बहरागोड़ा तक 55 किलोमीटर अौर एनएच 6 में बहरागोड़ा से बंगाल सीमा करीब 16 किलोमीटर फोर लेन आरसीसी रोड के टेंडर कराने के लिए जमशेदपुर सांसद लगातार प्रयासरत थे. तीन बार केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर अनुरोध किया था. मंत्री के आश्वसन पर सशर्त टेंडर जारी किया है.
मुख्यमंत्री की सराहना
जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने एनएच 33 अौर एनएच 6 में फोर लेन का निर्माण शुरू करने के लिए किये गये प्रयास के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रयास की सराहना करते हुए टेंडर जारी होने पर उन्हें बधाई दी. इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास भी नितिन गडकरी से दिल्ली जाकर मुलाकत की तथा फंड की मांग की थी.
क्या है फोर लेन आरसीसी रोड
ज्यादा मजबूती के लिए आरसीसी (रीइनफोरस्ड सीमेंट कंक्रीट) बनाया जायेगा. इसमें छड़ की जाली बिछाने के बाद सीमेंट की कंक्रीट मोटी ढलाई के बाद उपर से पहले सीमेंट फिर अलकतरा मिलाकर चिप्स गिड्डी बिछायी जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel