एमजीएम: शिशु वार्ड में नहीं थे डॉक्टर, हंगामा
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के शिशु वार्ड में डॉक्टर नहीं रहने के कारण अपने 10 वर्ष के बच्चे का इलाज कराने पहुंचे पिता ने हंगामा किया. इस संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह करीब 7.30 बजे ह्यूम पाइप चंडीनगर निवासी विकास कुमार दास अपने 10 वर्षीय बच्चे को लेकर एमजीएम अस्पताल के […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के शिशु वार्ड में डॉक्टर नहीं रहने के कारण अपने 10 वर्ष के बच्चे का इलाज कराने पहुंचे पिता ने हंगामा किया.
इस संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह करीब 7.30 बजे ह्यूम पाइप चंडीनगर निवासी विकास कुमार दास अपने 10 वर्षीय बच्चे को लेकर एमजीएम अस्पताल के शिशु वार्ड के इमरजेंसी में पहुंचे. वहां डॉक्टर नहीं थे. पूछने पर किसी ने इसकी जानकारी नहीं दी़ इसके बाद उन्होंने हंगामा शुरू किया. इसके बाद कर्मचारियों ने कहा कि सभी डॉक्टर चले गये हैं. अब सुबह आठ बजे डॉक्टर आयेंगे.
सुबह 8.15 बजे तक डॉक्टर नहीं आने के बाद विकास दास अधीक्षक व शिशु वार्ड के एचओडी से बात की. उन लोगों से संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर वह अपने बच्चे को लेकर बाहर में इलाज कराने चले गये.