अंजनी साकची के नये थानेदार गोपाल िसंह गये पुलिस लाइन
जमशेदपुर. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने सोमवार की शाम को शहर के तीन थानेदारों का तबादला किया है. सीसीआर में पदस्थापित अंजनी कुमार तिवारी को साकची थाना का प्रभारी बनाया गया है. इंस्पेक्टर गोपाल सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है. वहीं बहरागोड़ा थाना प्रभारी अंजनी कुमार को आजादनगर थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं […]
जमशेदपुर. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने सोमवार की शाम को शहर के तीन थानेदारों का तबादला किया है. सीसीआर में पदस्थापित अंजनी कुमार तिवारी को साकची थाना का प्रभारी बनाया गया है. इंस्पेक्टर गोपाल सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है.
वहीं बहरागोड़ा थाना प्रभारी अंजनी कुमार को आजादनगर थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं टेल्को थाना में पदस्थापित चितरंजन मिश्रा को बहरागोड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है.
एपीपी रमेश व रामागार ने पदभार संभाला
जमशेदपुर कोर्ट में सोमवार को एपीपी रमेश कुमार तिवारी और रामागार राम ने अपना पदभार संभाला. जानकारी देते हुए पीपी बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि एपीपी अवधेश कुमार सिंह सोमवार को चार्ज देकर पलामू चले गये.
उनके स्थान पर रमेश कुमार तिवारी आये हैं. वहीं एपीपी एसके शुक्ला गुमला तबादला कर दिया गया है. उनके स्थान पर एपीपी रामागार राम ने पदभार लिया है.