सोनारी : बैंक अधिकारी बता 91 हजार की ठगी

एटीएम कार्ड नंबर व कोड नंबर पूछकर दिया घटना को अंजाम जमशेदपुर : सोनारी गांधी रोड निवासी बोध नारायण झा के बैंक खाता से 91 हजार 415 रुपये की ठगी कर ली गयी. आरोपी ने बैंक अधिकारी बता कर एटीएम कार्ड नंबर व कोड नंबर की जानकारी लेकर घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 9:16 AM
एटीएम कार्ड नंबर व कोड नंबर पूछकर दिया घटना को अंजाम
जमशेदपुर : सोनारी गांधी रोड निवासी बोध नारायण झा के बैंक खाता से 91 हजार 415 रुपये की ठगी कर ली गयी. आरोपी ने बैंक अधिकारी बता कर एटीएम कार्ड नंबर व कोड नंबर की जानकारी लेकर घटना को अंजाम दिया.
इस संबंध में बोध नारायण की बेटी पिंकी देवी के बयान पर मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक 17 सितंबर को बोध के मोबाइल फोन पर 8404829429 से कॉल आया. उसने खुद को बैंक अधिकारी बताया और कहा कि उनका एटीएम कार्ड बंद हो गया है. चालू रखने के लिए कार्ड का नंबर और गुप्त कोड बतायें. बोध ने कार्ड नंबर और कोड बता दिया.
दूसरे दिन दूसरे नंबर 9162276125 से कॉल आया और बताया गया कि उनका कार्ड चालू हो गया है. कुछ देर बाद मैसेज आया कि खाता से उक्त राशि की निकासी कर ली गयी है.