मलेरिया की जद में तीन जवान, एमजीएम में भरती
जमशेदपुर : मलेरिया से ग्रसित दो सीआरपीएफ जवान और जिला पुलिस का एक जवान को सोमवार को एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया. इनमें विजेंद्र सिंह और कृष्ण चंद्र बोदरा सीआरपीएफ के जवान हैं, जो सरायकेला में ड्यूटी दे रहे थे. वहीं जिला पुलिस के जवान राजू कुमार गोलमुरी पुलिस लाइन में ड्यूटी दे रहा […]
जमशेदपुर : मलेरिया से ग्रसित दो सीआरपीएफ जवान और जिला पुलिस का एक जवान को सोमवार को एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया. इनमें विजेंद्र सिंह और कृष्ण चंद्र बोदरा सीआरपीएफ के जवान हैं, जो सरायकेला में ड्यूटी दे रहे थे.
वहीं जिला पुलिस के जवान राजू कुमार गोलमुरी पुलिस लाइन में ड्यूटी दे रहा था. तीनों की जांच में मलेरिया की पुष्टि हुई है. तीनों को एमजीएम अस्पताल के मेडिकल वार्ड में इलाज चल रहा है. जवानों ने बताया कि उनकी पोस्टिंग वाले स्थान के चारो ओर जंगल है. इस कारण मच्छरों का प्रकोप ज्यादा है.
मच्छरदानी का इस्तेमाल और फॉगिंग के बावजूद मच्छरों का प्रकोप है. इस कारण जवान बीमार पड़ रहे हैं. गौरतलब हो कि मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से जिले के अस्पतालों में जापानी बुखार व मलेरिया के मामले आ रहे हैं. मलेरिया को लेकर एमजीएम में भरती 25 मरीजों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.