एमजीएम कॉलेज के छात्र सहित 4 डेंगू की चपेट में
जमशेदपुर : जापानी बुखार को लेकर सतर्क जिला स्वास्थ्य विभाग की परेशानी डेंगू की दस्तक ने बढ़ा दी है. शहर में डेंगू के चार मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इसकी जानकारी सर्विलांस विभाग को दी गयी है़ इनमें एक का इलाज टेल्को अस्पताल में, दूसरे का ब्रम्हानंद नारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल व […]
जमशेदपुर : जापानी बुखार को लेकर सतर्क जिला स्वास्थ्य विभाग की परेशानी डेंगू की दस्तक ने बढ़ा दी है. शहर में डेंगू के चार मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इसकी जानकारी सर्विलांस विभाग को दी गयी है़
इनमें एक का इलाज टेल्को अस्पताल में, दूसरे का ब्रम्हानंद नारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल व दो का इलाज एमजीएम अस्पताल के आइसीयू में चल रहा है़ एमजीएम अस्पताल में इलाजरत एक मरीज एमजीएम मेडिकल कॉलेज के फाइनल इयर का छात्र है़ डॉक्टरों के अनुसार कार्ड जांच में चारों में डेंगू की पुष्टि हुई है़
दिल्ली से आया है एमजीएम मेडिकल कॉलेज छात्र
डाॅक्टर के एन सिंह ने बताया कि एमजीएम कॉलेज का छात्र दिल्ली गया था. वहां से आने के बाद उसमें डेंगू के लक्षण पाये गये. शनिवार को उसकी स्थिति खराब होने पर एमजीएम अस्पताल में भरती किया गया.
जांच में डेंगू पाया गया़ एमजीएम में इलाजरत दूसरा मरीज पश्चिम बंगाल से आया है़ वहीं टेल्को अस्पताल का मरीज बेंगलुरु से आया है, वह टेल्को निवासी है. ब्रम्हानंद अस्पताल में भरती मरीज गोलमुरी का रहने वाला है.