गेटमैन की पिटाई, 20 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी

जमशेदपुर : चाईबासा रेलवे स्टेशन के समीप टाटा रोड रेलवे फाटक पर तैनात गेट मैन अशोक कुमार नाग की शनिवार की रात आठ से दस युवकों ने जमकर पिटाई की. युवकों ने पत्थर मारकर उन्हें लहूलुहान कर दिया. उनका सिर फट गया है. वे किसी तरह जान बचाकर स्टेशन पहुंचे. उनके गेट पर नहीं रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 9:19 AM
जमशेदपुर : चाईबासा रेलवे स्टेशन के समीप टाटा रोड रेलवे फाटक पर तैनात गेट मैन अशोक कुमार नाग की शनिवार की रात आठ से दस युवकों ने जमकर पिटाई की. युवकों ने पत्थर मारकर उन्हें लहूलुहान कर दिया. उनका सिर फट गया है. वे किसी तरह जान बचाकर स्टेशन पहुंचे. उनके गेट पर नहीं रहने के कारण एक मालगाड़ी 20 मिनट तक आउट डोर पर खड़ी रही.
अब तक स्पष्ट नहीं हाे सका है कि अशोक की पिटाई करने वाले युवक कौन थे और उन पर हमला क्यों किया गया. इस मामले में अशोक नाग ने सदर थाना में लिखित रिपोर्ट की है.