जमशेदपर : टाटानगर स्टेशन में राजधानी एक्सप्रेस बेपटरी मामले की जांच टाटानगर से गार्डेनरीच कोलकाता (दपू रेलवे मुख्यालय) शिफ्ट हो गयी है.
जांच अब जोनल स्तर पर शुरू हो गयी है. इसके लिए राजधानी एक्सप्रेस के निलंबित ट्रेन ड्राइवर सरदार सिंह अौर सहायक ट्रेन ड्राइवर को लिखित नोटिस के साथ दपू रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच कार्यालय में तलब किया गया है.
घटना की जांच कर रही टीम को जवाब लिखित रूप से देने का कहा गया है. सीएसओ के नेतृत्व में जांच कर रही टीम: राजधानी एक्सप्रेस बेपटरी की जांच दपू रेलवे सीएसओ (चीफ सेफ्टी अॉफिसर) के नेतृत्व में जोनल स्तर के चार पदाधिकारी की टीम कर रही है. चारों पदाधिकारी अलग-अलग डिपार्टमेंट से हैं.
