टाटा में राजधानी एक्स के बेपटरी का मामला: गाजियाबाद की टीम ने इंजन की जांच की

जमशेदपुर . टाटानगर स्टेशन में राजधानी एक्सप्रेस बेपटरी मामले की जांच करने मंगलवार को गाजियाबाद की टीम टाटानगर पहुंची. टीम में गाजियाबाद इलेक्ट्रिक लोको शेड के सीनियर डीइइ दीपक गरेवाल, आरडीएसओ के निदेशक एके रस्तोगी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी थे. टीम ने टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड में क्षतिग्रस्त इंजन का मुआयना किया अौर ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 8:27 AM
जमशेदपुर . टाटानगर स्टेशन में राजधानी एक्सप्रेस बेपटरी मामले की जांच करने मंगलवार को गाजियाबाद की टीम टाटानगर पहुंची. टीम में गाजियाबाद इलेक्ट्रिक लोको शेड के सीनियर डीइइ दीपक गरेवाल, आरडीएसओ के निदेशक एके रस्तोगी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी थे. टीम ने टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड में क्षतिग्रस्त इंजन का मुआयना किया अौर ट्रेन परिचालन में सेफ्टी मानक का कितना अनुपालन हुआ, इसकी बिंदुवार रिपोर्ट तैयार की. जांच में टीम ने टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड के सीनियर डीइइ अभिमन्यु सेठ से सहयोग लिया.
राजधानी के क्षतिग्रस्त इंजन की मरम्मत शुरू : गाजियाबाद की टीम की जांच के बाद राजधानी एक्सप्रेस के क्षतिग्रस्त इंजन की मरम्मत शुरू की गयी. यह लोको गाजियाबाद इलेक्ट्रिक लोको शेड का था. इसे मरम्मत के बाद गाजियाबाद भेजा जायेगा.
ड्राइवर व सहायक ड्राइवर का बयान कलम बंद : इस मामले में गार्डेनरीच स्थित दपू रेलवे मुख्यालय कार्यालय में चल रही जांच में ट्रेन ड्राइवर सरदार सिंह अौर सहायक ट्रेन ड्राइवर ने सीएसओ के समक्ष अपना बयान कलम बंद कराया.

Next Article

Exit mobile version