प्रशासन ने धारा 144 लगाया

साकची : जबरन हाट लगाने का प्रयास, पुलिस से झड़प विरोध कर रहे दुकानदार लिये गये हिरासत में, शाम में िकये गये रिहा जमशेदपुर : जिला प्रशासन की रोक के बावजूद साकची बाजार में जबरन मंगलाहाट लगाने को लेकर पुलिस और दुकानदारों में हल्की झड़प हो गयी. मामला बिगड़ता देख एसडीओ ने साकची बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 8:35 AM

साकची : जबरन हाट लगाने का प्रयास, पुलिस से झड़प

विरोध कर रहे दुकानदार लिये गये हिरासत में, शाम में िकये गये रिहा

जमशेदपुर : जिला प्रशासन की रोक के बावजूद साकची बाजार में जबरन मंगलाहाट लगाने को लेकर पुलिस और दुकानदारों में हल्की झड़प हो गयी. मामला बिगड़ता देख एसडीओ ने साकची बाजार में धारा 144 लगाने की घोषणा की. इसके बावजूद हंगामा करने व जबरन दुकान लगाने की मांग कर रहे दुकानदारों को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. हिरासत में लिये गये दुकानदारों को बस और पैदल साकची थाना परिसर में ले जाया गया. शाम में सभी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया. इधर दुकानदारों ने निर्णय लिया कि बुधवार को डीसी से मुलाकात कर जांच होने तक मंगला हाट लगाने की मांग रखेंगे.

एसडीओ, पुलिस अधिकारी व जवान थे तैनात : शिक्षित बेरोजगार फुटपाथ दुकानदार संघ ने 21 सितंबर तक फैसला नहीं आने पर 22 सितंबर को जबरन दुकान लगाने की घोषणा की थी. इसे देखते हुए मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे से एसडीओ आलोक कुमार, सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी, ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, डीएसपी केएन मिश्रा, डीएसपी अमित कुमार, साकची थाना प्रभारी अंजनी कुमार तिवारी, क्यूआरटी, आइआरबी, वज्र वाहन और दंडाधिकारी के साथ तैनात थे.

Next Article

Exit mobile version