कर्मचारियों को चार घंटे तक बनाया बंधक
आदित्यपुर: गंजिया बराज के लिये भू-अर्जन हेतु ग्रामसभा करने गये सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना (एसएमपी) के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने वाहन समेत बंधक बनाया. मिली जानकारी के अनुसार गम्हरिया थानांतर्गत रंगाटांड़ गांव में परियोजना के भू-अर्जन शाखा के सात कर्मचारियों को चालक व वाहन समेत चार घंटों तक रोके रखा. कर्मचारियों द्वारा काफी आरजू-मिन्नत करने के […]
आदित्यपुर: गंजिया बराज के लिये भू-अर्जन हेतु ग्रामसभा करने गये सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना (एसएमपी) के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने वाहन समेत बंधक बनाया. मिली जानकारी के अनुसार गम्हरिया थानांतर्गत रंगाटांड़ गांव में परियोजना के भू-अर्जन शाखा के सात कर्मचारियों को चालक व वाहन समेत चार घंटों तक रोके रखा.
कर्मचारियों द्वारा काफी आरजू-मिन्नत करने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें छोडा. इस संबंध में पूछे जाने पर परियोजना के भू-अर्जन पदाधिकारी आशिफ हसन ने बताया कि वहां ग्रामसभा करने के लिए कर्मचारी व पदाधिकारी गये थे. वे दो गाड़ियों पर थे, पहली गाड़ी आगे निकल गयी. दूसरी गाड़ी को लोगों ने रोक लिया था. इससे ग्रामसभा नहीं हो पायी. ग्रामीणों ने बताया है कि वे तिथि तय करेंगे उसी दिन ग्रामसभा होगी.