यहां के छात्रों को इस संबंध में चेतावनी दी गयी है कि आने वाले दिनों में उन्हें संस्थान परिसर में मोटरसाइकिल का उपयोग वर्जित होने वाला है. संस्थान के सुरक्षा अधिकारी सह इंचार्ज (मीडिया रिलेशन) दीपक चौरसिया ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से लिये गये इस निर्णय का अनुपालन कुछ दिनों में शुरू हो जायेगा. इस बीच छात्रों को अपनी बाइक हटा लेने का समय दिया गया है. छात्र अपने उपयोग के लिये साइकिल रख सकते हैं. यहां उल्लेखनीय है कि देश के कई बड़े शिक्षण संस्थानों में यह व्यवस्था पूर्व से ही लागू है. आइआइटी खड़गपुर में वर्षों पहले से यह व्यवस्था लागू है.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
परिवर्तन : एनआइटी में बाइक पर लगेगी पाबंदी
Advertisement
आदित्यपुर: नेशनल इंस्टीच्युट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) जमशेदपुर की व्यवस्था में सुधार के लिये संस्थान प्रबंधन द्वारा कई कदम उठाये जा रहे हैं. इसके तहत एनआइटी के इतिहास में पहली बार यहां के छात्रों द्वारा बाइक रखने पर रोक लगाने का प्रस्ताव है. यहां के छात्रों को इस संबंध में चेतावनी दी गयी है कि आने […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
आदित्यपुर: नेशनल इंस्टीच्युट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) जमशेदपुर की व्यवस्था में सुधार के लिये संस्थान प्रबंधन द्वारा कई कदम उठाये जा रहे हैं. इसके तहत एनआइटी के इतिहास में पहली बार यहां के छात्रों द्वारा बाइक रखने पर रोक लगाने का प्रस्ताव है.
यातायात व्यवस्था हुआ नियंत्रित
एनआइटी में सड़कों की मरम्मत के बाद यातायात व्यवस्था भी नियंत्रित की गयी है. इसके तहत जगह-जगह पर बैरियर लगा कर वाहनों की गति को सीमित किया गया है.
आइआरसीटीसी संचालित करेगा कैंटीन
एनआइटी में वर्षों से बंद पड़े कैंटीन को संचालित करने की जिम्मेवारी सरकारी संस्था आइआरसीटीसी को सौंपे जाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए आइआरसीटीसी की एक टीम ने कैंटीन का निरीक्षण किया है. इसकी एक और टीम आयेगी. जिसके बाद कैंटीन का संचालन शुरू हो जायेगा. फिलहाल कैंटीन का जीणोंद्धार किया जा चुका है. इसमें भोजन तैयार करने के लिए अत्याधुनिक व्यवस्था की गयी है.
जिमखाना क्लब के पास होगा स्नैक्स कॉर्नर
एनआइटी कैंटीन की शाखा के रूप में जिमखाना क्लब के पास स्नैक्स कॉर्नर की स्थापना की जायेगी. इसका भी संचालन आइआरसीटीसी ही करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement