मानगो : बैंक अधिकारी बताकर 33 हजार की ठगी

जमशेदपुर. मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15 निवासी काजल पाल के खाता से 33 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. घटना 24 सितंबर की है. काजल ने बताया कि वह मजदूरी करता है. उसका डिमना चौक एसबीआइ बैंक में खाता है. गुरुवार दोपहर को उसके मोबाइल पर 8404967464 नंबर से कॉल आया. ... कॉल करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 7:52 AM

जमशेदपुर. मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15 निवासी काजल पाल के खाता से 33 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. घटना 24 सितंबर की है. काजल ने बताया कि वह मजदूरी करता है. उसका डिमना चौक एसबीआइ बैंक में खाता है. गुरुवार दोपहर को उसके मोबाइल पर 8404967464 नंबर से कॉल आया.

कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया. उसने कहा कि उनका एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो जायेगी. रेनुअल कराने के लिए उसने एटीएम कार्ड नंबर मांगा.

कुछ देर के बाद उसे मैसेज आया कि खाता से रुपये की निकासी कर ली गयी है. मोबाइल पर मैसेज आने के बाद काजल पास से एटीएम काउंटर में गया ओर खाता में बचे पांच हजार रुपये निकाल लिये. उसने इसकी जानकारी बैंक को दी है. इधर देर शाम मामले की जानकारी मानगो पुलिस को दी गयी है.