झारखंड उर्जा संचरण निगम लिमिटेड के एमडी का औचक निरीक्षण पावर ग्रिड के काम में सुस्ती, फटकार

जमशेदपुर: झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित कुमार, प्रबंध निदेशक अतुल कुमार, मुख्य अभियंता संचरण केवीएन सिंह की रांची की टीम ने शनिवार को मानगो एनएच 33 से सटे बालीगुमा में निर्माणाधीन पाॅवर ग्रिड का अौचक निरीक्षण किया. इसमें तय समय में काम धीरे होने अौर अबतक हुए कार्य पर गहरा असंतोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2015 8:55 AM

जमशेदपुर: झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित कुमार, प्रबंध निदेशक अतुल कुमार, मुख्य अभियंता संचरण केवीएन सिंह की रांची की टीम ने शनिवार को मानगो एनएच 33 से सटे बालीगुमा में निर्माणाधीन पाॅवर ग्रिड का अौचक निरीक्षण किया.

इसमें तय समय में काम धीरे होने अौर अबतक हुए कार्य पर गहरा असंतोष जताते हुए काम कर रही एजेंसी मेसर्स एलएंडटी कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी अौर भारत सरकार के उपक्रम पावर ग्रिड कॉरपोरेशन अॉफ इंडिया लिमिटेड के पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए अक्तूबर अंत तक काम में तेजी लाने का स्पष्ट आदेश दिया गया.

निरीक्षण के दौरान संचरण क्षेत्र जमशेदपुर के महाप्रबंधक पीआरके सिन्हा, अधीक्षण अभियंता एसके सिंह, एनबी सिंह, पीके जायसवाल, पावर ग्रिड के मैनेजर सैनी, एस दुराइ, एजेंसी मेसर्स एलएंडटी के अधिकारी ए विश्वास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version