जेएनएसी : आधे घंटे में फॉर्म खत्म, हंगामा

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म वितरण और जमा करने की अंतिम तिथि को लेकर सोमवार को जेएनएसी में सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही. सुबह से ही फॉर्म के लिए लोग की भीड़ जुट गयी थी. इस कारण सुबह 11 बजे फॉर्म वितरण शुरू होने के आंधे घंटे बाद ही फॉर्म खत्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2015 9:02 AM
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म वितरण और जमा करने की अंतिम तिथि को लेकर सोमवार को जेएनएसी में सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही. सुबह से ही फॉर्म के लिए लोग की भीड़ जुट गयी थी. इस कारण सुबह 11 बजे फॉर्म वितरण शुरू होने के आंधे घंटे बाद ही फॉर्म खत्म हो गया. इसके बाद कतार में खड़े लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. और फॉर्म आने के बाद लोग शांत हुए. महिलाओं की भीड़ ज्यादा थी. देर शाम तक फॉर्म लेने और जमा करने का कार्य जारी रहा.
अफरा-तफरी का रहा माहौल. अंतिम दिन होने के कारण एक व्यक्ति एक ही जगह दो तीन फॉर्म लेने लगे. वहीं जमा करने का अंतिम दिन होने के कारण सभी को जल्दीबाजी थी. इस कारण अफरा-तफरी की स्थिति रही.
मानगो अक्षेस : शिविर में लिये जायेंगे फॉर्म. मानगो अधिसूचित क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म शिविर लगा लिया जायेगा. मानगोवासियों ने जिस शिविर से फॉर्म लिया था. उसी जगह पर फॉर्म लेने के लिए शिविर लगाया जायेगा. विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने बताया कि जल्द ही शिविर का स्थल एवं तिथि घोषित की जायेगी. जिन्होंने फॉर्म नहीं लिया है, उन्हें शिविर में फॉर्म दिये जायेंगे.
जेएनएसी ने 11,950 फॉर्म बांटे, 6,557 हुआ जमा
जेएनएसी ने शिविर एवं कार्यालय परिसर में कुल 11, 950 फॉर्म वितरण किया. वहीं 6,557 लोगों ने फॉर्म जमा कर दिया. अंतिम दिन जेएनएसी क्षेत्र में पंचवटी नगर रैन बसेरा, सोनारी शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4, वरिष्ठ नागरिक भवन प्रेमनगर टेल्को, बागुनहातु स्टेडियम, शिवसिंह बागान सिदगोड़ा, बिरसानगर जोन नंबर 3 पानी टंकी के समीप शिविर लगा फॉर्म का वितरण और जमा लिया गया.
मानगो अक्षेस ने बांटे 9 हजार फॉर्म . मानगो अक्षेस ने शिविर लगा 9 हजार फॉर्म वितरण किया. मानगो अक्षेस में कुटकुट डुंगरी, झारखंड कॉलोनी, जवाहरनगर 4 नंबर, रोड नंबर 12 मदरसा,श्यामनगर में शिविर लगा फॉर्म का वितरण और जमा लिये गये.

Next Article

Exit mobile version