कांट्रेक्ट वर्कर्स कंपनी के प्रमुख स्तंभ : एबी लाल

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने कहा कि कांट्रेक्ट वर्कर आज हर उद्योग की की जरूरत हैं. उनकी सेवा काफी महत्वपूर्ण हो गयी है. हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि सरकार द्वारा निर्धारित वेज, बोनस, छुट्टी का पैसा, सेफ्टी व अन्य तो मिले पर साथ ही उनके साथ अच्छा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 8:35 AM
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने कहा कि कांट्रेक्ट वर्कर आज हर उद्योग की की जरूरत हैं. उनकी सेवा काफी महत्वपूर्ण हो गयी है. हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि सरकार द्वारा निर्धारित वेज, बोनस, छुट्टी का पैसा, सेफ्टी व अन्य तो मिले पर साथ ही उनके साथ अच्छा व सीधा संबंध भी कायम रहे जिससे कि उन्हें कोई गुमराह न करे. श्री लाल टाटा मोटर्स में सेवा प्रदाताअों (सर्विस प्रोवाइडर्स) के लिए आयोजित पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे.

श्री लाल ने कहा कि तेजी से हो रहे बदलाव में कांट्रेक्ट सेल को अपडेट रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि प्रमोद कुमार व उनकी टीम अच्छा काम कर रही है. इसमें अौर भी बेहतर करने की आवश्यकता है.

इस अवसर पर कांट्रेक्टर सेल के एजीएम प्रमोद कुमार, केशव मणी, सुमित शंकर कुंडु, हरजिंदर सिंह, मनीष कुमार सिंह, टेल्को यूनियन अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. मुख्य अतिथि प्लांट हेड एबी लाल ने बेहतर काम करने वाले ठेका फर्म को पुरस्कृत किया. टाटा मोटर्स में सेवा प्रदाताअों (सर्विस प्रोवाइडर्स) को उनके बेहतर काम के लिए सम्मानित किया गया. ठेका मजदूरों को उनके कानूनी अधिकार, सुविधा के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए संबंध नामक पुस्तिका भी लांच की गयी.