सीएम शहर पहुंचे, लोगों से मिले

जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार काे रांची से जमशेदपुर पहुंचे. साेनारी हवाई अड्डे पर जिला प्रशासन आैर पार्टी कार्यकर्ताअाें ने गुलदस्ता प्रदान कर उनका स्वागत किया. खूंटी अाैर दुमका रैली में मुख्यमंत्री की पीएम नरेंद्र माेदी द्वारा की गयी प्रशंसा से गदगद पार्टी कार्यकर्ता कुलवंत सिंह बंटी ने उनके सम्मान में नारे लगाये. ... इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2015 8:39 AM
जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार काे रांची से जमशेदपुर पहुंचे. साेनारी हवाई अड्डे पर जिला प्रशासन आैर पार्टी कार्यकर्ताअाें ने गुलदस्ता प्रदान कर उनका स्वागत किया. खूंटी अाैर दुमका रैली में मुख्यमंत्री की पीएम नरेंद्र माेदी द्वारा की गयी प्रशंसा से गदगद पार्टी कार्यकर्ता कुलवंत सिंह बंटी ने उनके सम्मान में नारे लगाये.

इस दाैरान स्वागत में चंद्रशेखर मिश्रा, कुलवंत सिंह बंटी,भूपेंद्र सिंह, गुरदेव सिंह राजा, अप्पा राव, गुंजन यादव, दिनेश कुमार, हरेराम यादव, खेमलाल चाैधरी के अलावा अन्य लोग माैजूद थे.

साेनारी हवाई अड्डे से वे एग्रिकाे स्थित आवास गये. कुछ देर अाराम करने के बाद एग्रिकाे पूजा पंडाल गये. वहां से वे भालुबासा स्थित किशाेर संघ गये. जहां काफी लाेगाें से मुलाकात की. वहां से एग्रिकाे आवास आ गये. संभावना है कि साेमवार काे भी शहर में रहेंगे अाैर मंगलवार काे रांची रवाना हाेंगे.