रोड परमिट ऑनलाइन होने से खुश व्यापारियों ने कहा ‘एक सप्ताह हो समय सीमा’
जमशेदपुर: सेल्स टैक्स विभाग ने रोड परमिट को ऑनलाइन करते हुए इसे अनिवार्य कर दिया है. इससे व्यापारी खुश हैं. कारण कि, उन्हें अब रोड परमिट के लिए कार्यालयों का चक्कर काटना नहीं होगा. वहीं, व्यापारी परमिट की समयसीमा को लेकर नाराज हैं. वे समयसीमा कम से कम एक सप्ताह करने की मांग कर रहे […]
जमशेदपुर: सेल्स टैक्स विभाग ने रोड परमिट को ऑनलाइन करते हुए इसे अनिवार्य कर दिया है. इससे व्यापारी खुश हैं. कारण कि, उन्हें अब रोड परमिट के लिए कार्यालयों का चक्कर काटना नहीं होगा.
वहीं, व्यापारी परमिट की समयसीमा को लेकर नाराज हैं. वे समयसीमा कम से कम एक सप्ताह करने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स ने राज्य सरकार के स्तर तक जाने का मन बनाया है.