राजधानी एक्सप्रेस में लगेगी सीसीटीवी
जमशेदपुर: भुवनेश्वर- दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में जल्द सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. जीपीएस (इंटरनेट) से जुड़े उच्च क्षमता के सीसीटीवी कोच के मुख्य गेट के अलावा महिला आरक्षित सीट पर फोकस कर लगेगी. इससे कोच में प्रवेश करने वालों की रिकाॅर्डिंग हो जायेगी. साथ ही महिला छेड़खानी व अन्य अप्रिय घटना होने पर आरोपी की शिनाख्त […]
जमशेदपुर: भुवनेश्वर- दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में जल्द सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. जीपीएस (इंटरनेट) से जुड़े उच्च क्षमता के सीसीटीवी कोच के मुख्य गेट के अलावा महिला आरक्षित सीट पर फोकस कर लगेगी. इससे कोच में प्रवेश करने वालों की रिकाॅर्डिंग हो जायेगी. साथ ही महिला छेड़खानी व अन्य अप्रिय घटना होने पर आरोपी की शिनाख्त में सुविधा होगी.
मोबाइल व लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट लगेगा
इस ट्रेन की हर सीट के समीप मोबाइल व लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट लगेगा. ताकि यात्री सीट पर रह कर इसका इस्तेमाल कर सकें. अब तक राजधानी के थर्ड एसी में प्रत्येक छह बर्थ अौर सेकेंड एसी में प्रत्येक चार बर्थ पर दो-दो मोबाइल अौर लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट है. फर्स्ट एसी में प्रत्येक दो बर्थ पर दो मोबाइल व लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट था.
नयी सीढ़ी बनेगी
इस ट्रेन के बर्थ पर आसानी से चढ़ने के लिए नयी सीढ़ी बनेगी. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने नयी डिजाइन को मंजूरी दे दी है. अब तक चढ़ने के लिए बर्थ के किनारे एक सीढ़ी लगी है. इससे महिला व बच्चों को चढ़ने में काफी परेशानी होती थी. सीढ़ी के नये डिजाइन में इन सभी बातों का पूरा ध्यान रखा गया है.