नियुक्ति पत्र के दिन से मिलेगा वेतन
जमशेदपुर : जिले में एक साल पहले बहाल हुए सभी 495 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने के दिन से वेतन दिया जायेगा. इस संबंध में एचआरडी (मानव संसाधन विभाग) सेक्रेटरी ने डीएसइ को आदेश जारी किया है. ज्ञात हो कि नियुक्ति पत्र मिलने के करीब डेढ़ माह बाद शिक्षकों को पदस्थापित किया गया था. तभी […]
जमशेदपुर : जिले में एक साल पहले बहाल हुए सभी 495 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने के दिन से वेतन दिया जायेगा. इस संबंध में एचआरडी (मानव संसाधन विभाग) सेक्रेटरी ने डीएसइ को आदेश जारी किया है. ज्ञात हो कि नियुक्ति पत्र मिलने के करीब डेढ़ माह बाद शिक्षकों को पदस्थापित किया गया था. तभी से उन्हें वेतन दिया गया.
इस मामले की शिकायत एचआरडी सेक्रेट्री से की गयी थी. शिक्षा सचिव ने डीएसइ से कहा है कि अगर शिक्षकों को डेढ़ माह बाद काम पर लगाया गया, तो इसमें शिक्षकों की गलती नहीं है. पत्र मिलने के बाद विभाग की अोर से सभी शिक्षकों के वेतन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.