टिमकेनकर्मियों को 20 % बोनस

जमशेदपुर: टिमकेन कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा. सोमवार को प्रबंधन व यूनियन के बीच समझौता हुआ. इसके अनुसार कर्मचारियों को न्यूनतम 47,000 रुपये व अधिकतम 75,600 रुपये बोनस राशि मिलेगी. बोनस समझौते से 262 कर्मचारी लाभान्वित होंगे. बोनस की राशि 8 अक्तूबर तक कर्मचारियों के बैंक खाते में भेज दी जायेगी. बोनस समझौते में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:23 AM
जमशेदपुर: टिमकेन कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा. सोमवार को प्रबंधन व यूनियन के बीच समझौता हुआ. इसके अनुसार कर्मचारियों को न्यूनतम 47,000 रुपये व अधिकतम 75,600 रुपये बोनस राशि मिलेगी. बोनस समझौते से 262 कर्मचारी लाभान्वित होंगे. बोनस की राशि 8 अक्तूबर तक कर्मचारियों के बैंक खाते में भेज दी जायेगी.

बोनस समझौते में प्रबंधन की अोर से प्लांट हेड गौरीशंकर राय, एजीएम राजीव सास्वत, डीएम (एचआर) दिनेश कुमार सिंह, डीएम फाइनांस- जयदीप मजुमदार, डीएम (एसएसीएम) एनपी सिंह, डीएम क्वालिटी नीतेंद्र भटनागर, मैनेजर एचआर निकेत कुमार और यूनियन की अोर अध्यक्ष जहीर अहमद सिद्दीकी, महासचिव विजय यादव, उपाध्यक्ष अजय कुमार बोटिका, राजकुमार महतो, विजय घोषाल, सचिव कमलेश यादव, रवींद्र प्रसाद ने हस्ताक्षर किये. महामंत्री विजय यादव ने 20 प्रतिशत बोनस दिये जाने पर कहा कि इससे कर्मचारियों का हौसला बढ़ेगा. वे भविष्य में भी कंपनी के लक्ष्य पूरा करेने के लिए मेहनत करेंगे. कंपनी का वित्तीय वर्ष 2013-14 में (पीबीटी) 65.70 करोड़ रुपये था, जो 2014-15 में बढ़कर 122.30 करोड़ रुपये हो गया.

Next Article

Exit mobile version