टाटा स्टील में बोनस समझौता आज

जमशेदपुर:टाटा स्टील में बोनस समझौता बुधवार को हो जायेगा. इसको लेकर लगभग तैयारी कर ली गयी है. बताया जाता है कि मंगलवार को कमेटी मीटिंग के बाद करीब चार राउंड की वार्ता वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के स्तर पर हुई. इस मीटिंग के दौरान मैनेजमेंट के स्तर पर यह तय हुआ कि बोनस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 8:28 AM
जमशेदपुर:टाटा स्टील में बोनस समझौता बुधवार को हो जायेगा. इसको लेकर लगभग तैयारी कर ली गयी है. बताया जाता है कि मंगलवार को कमेटी मीटिंग के बाद करीब चार राउंड की वार्ता वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के स्तर पर हुई. इस मीटिंग के दौरान मैनेजमेंट के स्तर पर यह तय हुआ कि बोनस की राशि 134 करोड़ रुपये से बढ़ायी जायेगी.
साथ ही मैनेजमेंट ने साफ तौर पर यह भी कह दिया कि इस बार बोनस की राशि किसी भी हाल में सर्विस पुल को नहीं दी जायेगी. इस पर यूनियन ने अपना विरोध दर्ज करा दिया है.
गलत समझौता नहीं करेंगे
बोनस समझौता को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. गलत समझौता हमलोग नहीं करेंगे. इसको लेकर कड़ी मेहनत की जा रही है और बेहतर रिजल्ट जरूर आयेगा.
-बीके डिंडा, महामंत्री, टाटा वर्कर्स यूनियन
बेहतर करने का प्रयास
समझौता को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. मजदूर हित में हमलोग लगातार कदम उठाते रहे हैं.इस बार भी ध्यान रहेगा. निश्चित तौर पर बोनस की राशि तय कर दी जायेगी. -संजीव चौधरी टुन्नु, डिप्टी प्रेसिडेंट

Next Article

Exit mobile version