13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदू धर्मावलंबियों का 55 सदस्यीय जत्था द्वारका-सोमनाथ रवाना

झारखंड सरकार के टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में पूर्वी सिंहभूम के 55 सदस्यीय हिंदू धर्मावलंबियों (अटेंडर समेत) का जत्था मंगलवार को द्वारका-सोमनाथ तीर्थ यात्रा के लिए समाहरणालय परिसर से रवाना हुआ.

रांची से रेल मार्ग से जायेंगे द्वारका व सोमनाथ, 30 को होगी वापसी

जमशेदपुर :

झारखंड सरकार के टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में पूर्वी सिंहभूम के 55 सदस्यीय हिंदू धर्मावलंबियों (अटेंडर समेत) का जत्था मंगलवार को द्वारका-सोमनाथ तीर्थ यात्रा के लिए समाहरणालय परिसर से रवाना हुआ. डीडीसी मनीष कुमार एवं जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी ने तीर्थ यात्रियों से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर रांची स्थित हटिया रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया. रांची से तीर्थ यात्रियों का दल रेल मार्ग से द्वारका-सोमनाथ जायेगा. सात दिवसीय तीर्थ यात्रा 30 जुलाई को समाप्त होगी.

बता दें कि झारखंड सरकार द्वारा आयोजित तीर्थ स्थल दर्शन के लिए ऐसे नागरिकों को शामिल किया गया है, जो झारखंड के निवासी हैं, उनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है, वे बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते हैं तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं. झारखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट कॉर्पोरेशन और जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम की ओर से सारे इंतजाम किये गये हैं. तीर्थ यात्रियों की उचित देखभाल के लिए नोडल अधिकारी के रूप में अमरनाथ शर्मा, शारीरिक शिक्षक और उनके साथ सहायक के रूप में दो चतुर्थ वर्गीय कर्मी सुषमा देवी एवं वंदना देवी को नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें