एकता व समानता का लेंगे संकल्प

जमशेदपुर: छठे इंटरनेशनल संताल सम्मेलन का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किया जायेगा. बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में भारत समेत विदेशों से 500 बुद्धिजीवी, शिक्षाविद व समाजसेवी संतालों का महाजुटान होगा. समाज में महत्वपूर्ण कार्यो को संपन्न करनेवालों को सम्मानित किया जायेगा. ... आयोजन में मुख्य भूमिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2013 9:15 AM

जमशेदपुर: छठे इंटरनेशनल संताल सम्मेलन का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किया जायेगा. बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में भारत समेत विदेशों से 500 बुद्धिजीवी, शिक्षाविद व समाजसेवी संतालों का महाजुटान होगा. समाज में महत्वपूर्ण कार्यो को संपन्न करनेवालों को सम्मानित किया जायेगा.

आयोजन में मुख्य भूमिका निभा रहे डीसी मुमरू ने बताया कि संतालों के आबादी एक करोड़ से अधिक है. संताल एक होते हुए भी क्षेत्र व जगह विशेष की वजह से उनकी भाषा, कार्यशैली, रहन-सहन थोड़ी बहुत विविधता है. इस विविधता को एकरूपता प्रदान कर सामाजिक एकता व अखंडता को बनाये रखना ही काउंसिल का मकसद है.

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विश्व के आदिवासी संताल समाज को एकजुट करना, उनके पारंपरिक रीति-रिवाज, स्वशासन व्यवस्था, सामाजिक-सांस्कृतिक मान्यता, पौराणिक लोक कथा, लोक गीत की प्रासंगिकता, ओलचिकि लिपि व सरना धर्म समेत अन्य बिंदुओं को समाज के बीच लाना व एकरूपता प्रदान कर उन्हें मजबूत बनाना है.

समाज को गलत दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे लोगों पर सामूहिक रूप से अंकुश लगाने का संकल्प लिया जायेगा. सम्मेलन में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन,टाटा स्टील के नामित एमडी टीवी नरेंद्रन, ओडिशा की मंत्री सरोजिनी हेंब्रम, विधायक रामदास सोरेन एवं विधायक विद्युत वरण महतो,असम के कैबिनेट मंत्री पृथ्वी मांझी मौजूद रहेंगे. जमशेदपुर में तीसरी इंटरनेशनल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.