एमजीएम में नहीं होने वाली जांच ही मेडॉल में होगी

एमजीएम में नहीं होने वाली जांच ही मेडॉल में होगी – अधीक्षक ने पत्र भेजकर कहा-पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी ने मेडॉल प्रबंधन को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया कि एमजीएम के प्रयोगशाला में होने वाली जांच यदि मेडॉल में की जाती है, तो कार्रवाई होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:30 PM

एमजीएम में नहीं होने वाली जांच ही मेडॉल में होगी – अधीक्षक ने पत्र भेजकर कहा-पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी ने मेडॉल प्रबंधन को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया कि एमजीएम के प्रयोगशाला में होने वाली जांच यदि मेडॉल में की जाती है, तो कार्रवाई होगी. अस्पताल में नहीं होने वाली जांच ही मेडॉल में की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि सूचना मिली है कि मेडॉलकर्मी ओपीडी में आये मरीजों को जबरन अपने लैब में ले जाकर टेस्ट कर रहे है़ं यह सही नहीं है. विभागाध्यक्ष क्लिनिकल (पैथोलाॅजी विभाग), एआरटी सेंटर को निर्देश दिया है कि उनके अधीन होने वाले पैथोलॉजिकल जांच की सूची अधोहस्ताक्षरी सभी विभागाध्यक्ष एवं मेडॉल केंद्र को उपलब्ध करा दिया जाए, ताकि विरोधाभाष की स्थिति से बचा जा सके. दलालों पर कार्रवाई का आदेश झारखंड सरकार के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक आरवाई चौधरी को पत्र लिखकर निजी पैथोलॉजिकल जांच केंद्रों के दलालों पर कार्रवाई का आदेश दिया है़ उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए एमजीएम में जांच की सुविधा दी गयी है. अगर दलाल मरीजों को निजी लैब में जांच के लिए ले जाते पकड़े जाते हैं, तो कारवाई की जाये. वहीं दलालों को सहयोग करने वाले कर्मचारी व पदाधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है़

Next Article

Exit mobile version