ट्रॉली बैग के साथ दो गिरफतार, ऋषि 23
ट्रॉली बैग के साथ दो गिरफतार, ऋषि 23 जमशेदपुर. टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को नीलांचल एक्सप्रेस से ट्रॉली बैग लेकर भगते दो युवक को आरपीएफ के जवानों ने पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया. पकड़े गये युवकों को नाम गौरव कुमार (बेगूसराय) व आर्यन राज (कंकड़बाग) है. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर आर बी […]
ट्रॉली बैग के साथ दो गिरफतार, ऋषि 23 जमशेदपुर. टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को नीलांचल एक्सप्रेस से ट्रॉली बैग लेकर भगते दो युवक को आरपीएफ के जवानों ने पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया. पकड़े गये युवकों को नाम गौरव कुमार (बेगूसराय) व आर्यन राज (कंकड़बाग) है. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर आर बी सिंह के अनुसार शनिवार की सुबह दिल्ली से पुरी जा रही नीलांचल एक्सप्रेस के बोगी नंबर ए वन के बर्थ नंबर 11 पर यात्रा कर रहे विपिन बिहारी पटनायक की ट्रॉली बैग लेकर उक्त चोर उतर गये. हल्ला होने पर वहां तैनात आरपीएफ के जवानों ने दोनों को पकड़ लिया और आरपीएफ पोस्ट ले गये. पूछताछ करने के बाद दोनों को अगली जीआरपी को सौंप दिया गया.