डीबीएमएस लिलिपुट में प्राइज नाइट, फोटो डीबीएमएस नाम से (संपादित)
डीबीएमएस लिलिपुट में प्राइज नाइट, फोटो डीबीएमएस नाम से (संपादित)जमशेदपुर. डीबीएमएस स्कूल लिलिपुट में दसवां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मना. जिसमें स्कूल के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि-डीबीएमएस मैनेजिंग कमेटी की ज्वाइंट चेयरपर्सन ललिता चंद्रेश्वर जबकि विशिष्ट अतिथि-डीबीएमएस इंगलिश स्कूल की प्रिंसिपल रजनी शेखर उपस्थित थी. कार्यक्रम के दौरान वार्षिक […]
डीबीएमएस लिलिपुट में प्राइज नाइट, फोटो डीबीएमएस नाम से (संपादित)जमशेदपुर. डीबीएमएस स्कूल लिलिपुट में दसवां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मना. जिसमें स्कूल के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि-डीबीएमएस मैनेजिंग कमेटी की ज्वाइंट चेयरपर्सन ललिता चंद्रेश्वर जबकि विशिष्ट अतिथि-डीबीएमएस इंगलिश स्कूल की प्रिंसिपल रजनी शेखर उपस्थित थी. कार्यक्रम के दौरान वार्षिक रिपोर्ट पेश की गयी. छठी क्लास से लेकर दसवीं क्लास तक के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर बच्चों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम में हेमा राघवन, लक्ष्मी वर्द्धराजन, इंदु मोदक, श्रीविद्या नारायण आदि उपस्थित थे. ——-इन्हें मिला पुरस्कार बेस्ट सोशल वर्कर अवार्ड- चंदन कुमार स्कूल टॉपर इन एनआइअोएस बोर्ड- प्रिया , पूनम, दीपिका बेस्ट अचीवमेंट अवार्ड- रोशन मुखी बेस्ट स्पोर्टस प्लेयर- रोहित नाग बेस्ट डिसिप्लनी स्टूडेंट- रोशनी हेंब्रम जूनियर अॉल राउंडर- रोहित रुहू दास सीनियर अॉल राउंडर- संदीप थापा गुड एकेडिमक इन 9- तिया डे बेस्ट इन को करिकुलर- बादल कार सर्र्वाधिक पुरस्कार विजेता- संजना कुमारी