आजादनगर : आर्म्स एक्ट में चार को जेल
आजादनगर : आर्म्स एक्ट में चार को जेल संवाददाता,जमशेदपुर आजादनगर पुलिस ने हत्या की योजना बनाते चार युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा गोली बरामद किया है. पकड़े गये युवकों को शनिवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में आजादनगर के मो. फिरदौस उर्फ बबलू मोजा, […]
आजादनगर : आर्म्स एक्ट में चार को जेल संवाददाता,जमशेदपुर आजादनगर पुलिस ने हत्या की योजना बनाते चार युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा गोली बरामद किया है. पकड़े गये युवकों को शनिवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में आजादनगर के मो. फिरदौस उर्फ बबलू मोजा, मो. अब्दुल कलाम, मो. आरिफ और कपाली के सोनू उर्फ खट्टा सोनू शामिल है. इस संबंध में आजादनगर थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने सभी पर मामला दर्ज किया है.
आजादनगर : डा.आलम कुरैशी व अन्य पर केस जमशेदपुर. आजादनगर थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने डा. आलम कुरैसी, मो़ जुनैद व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सात अक्तूबर की सुबह आजादनगर रोड नंबर 12 में डा. आलम गेट का निर्माण कर रहे थे, जिसको लेकर दो पक्ष में विवाद हुआ था.