सामुदायिक भवन का उद्घाटन
सामुदायिक भवन का उद्घाटन(11 गाेलमुरी ) जमशेदपुर : पूर्वी जमशेदपुर विधान सभा के विधायक रघुवर दास की अनुशंसा पर बने आेल्ड केबुल टाउन सामुदायिक भवन का रविवार काे उदघाटन किया गया. विधायक प्रतिनिधि मिथलेश सिंह यादव और भाजपा गोलमुरी मंडलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीटा काट कर इसका उदघाटन किया. इस अवसर पर […]
सामुदायिक भवन का उद्घाटन(11 गाेलमुरी ) जमशेदपुर : पूर्वी जमशेदपुर विधान सभा के विधायक रघुवर दास की अनुशंसा पर बने आेल्ड केबुल टाउन सामुदायिक भवन का रविवार काे उदघाटन किया गया. विधायक प्रतिनिधि मिथलेश सिंह यादव और भाजपा गोलमुरी मंडलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीटा काट कर इसका उदघाटन किया. इस अवसर पर काफी लोग माैजूद थे.