गये थे बालू लेने डूबे दोनों भाई

जमशेदपुर : जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी में रहने वाले दो भाइयों (अफरीदी व अफताब) की रविवार को खरकई नदी में डूबने से मौत हो गयी. दोनों छात्र थे. अफरीदी 14 तथा अफताब 13 वर्ष का था. घटना 11 से 11.30 के बीच की है. घटना के बाद इलाके में मातम छा गया. परिजनों का रो–रो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2013 2:26 AM

जमशेदपुर : जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी में रहने वाले दो भाइयों (अफरीदी अफताब) की रविवार को खरकई नदी में डूबने से मौत हो गयी. दोनों छात्र थे. अफरीदी 14 तथा अफताब 13 वर्ष का था. घटना 11 से 11.30 के बीच की है. घटना के बाद इलाके में मातम छा गया. परिजनों का रोरो कर बुरा हाल था. सूचना पाकर जुगसलाई पुलिस पहुंची और दोनों को टीएमएच भिजवाया.

भाई को बचाने के चक्कर में अफरीद की गयी जान

जानकारी के मुताबिक दोनों भाई नदी से बालू लाने गया था. अफरीदी बालू ले रहा था. तभी अफताब नहाने चला गया. नहाने के क्रम में वह डूबने गया. लोगों द्वारा शोर मचाने पर भाई को बचाने के लिए अफरीदी ने नदी में छलांग लगा दी. इसके बाद दोनों बहने लगे. स्थानीय लोगों ने दोनों को बाहर निकाला. फिर टीएमएच ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

दोनों पढ़ाई करते थे

चाचा नेहाल अहमद के मुताबिक दोनों भतीजे गरीब नवाज कॉलोनी स्थित एक विद्यालय में पढ़ते थे. अफरीदी कक्षा छह में और अफताब कक्षा पांच में पढ़ता था. छुट्टी की वजह से दोनों नदी किनारे खेलने गये थे. अफताब नहाने के क्रम में डूबने लगा, तो बचाने के क्रम में अफरीदी भी डूब गया.

Next Article

Exit mobile version