25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये राशन कार्ड पर खाद्यान्न बंटना शुरू (फोटो ऋषि-14,15)

नये राशन कार्ड पर खाद्यान्न बंटना शुरू (फोटो ऋषि-14,15)राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा खाद्य अधिनियम के तहत पुराना राशन कार्ड रद्द (फ्लैग) हर गरीब को मिलेगा नया राशन कार्ड : विद्युतवरण महतो-पूर्वी सिंहभूम प्रभारी मंत्री नीरा यादव नहीं पहुंची, सांसद ने नये कार्ड का व खाद्यन्न वितरण का शुभारंभ कियावरीय संवाददाता जमशेदपुरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत […]

नये राशन कार्ड पर खाद्यान्न बंटना शुरू (फोटो ऋषि-14,15)राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा खाद्य अधिनियम के तहत पुराना राशन कार्ड रद्द (फ्लैग) हर गरीब को मिलेगा नया राशन कार्ड : विद्युतवरण महतो-पूर्वी सिंहभूम प्रभारी मंत्री नीरा यादव नहीं पहुंची, सांसद ने नये कार्ड का व खाद्यन्न वितरण का शुभारंभ कियावरीय संवाददाता जमशेदपुरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को नये राशन कार्ड अौर खाद्यान्न वितरण की शुरुआत हुई. कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर तीन स्थित जॉगर्स पार्क में आयोजित समारोह में जिले की प्रभारी मंत्री मीरा यादव की अनुपस्थिति में सांसद विद्युतवरण महतो ने इसका शुभारंभ किया. सांसद ने कहा कि सरकार सभी गरीबों को नया राशन कार्ड उपलब्ध करायेगी. इसके बाद भी अगर कोई छूट गया हो तो बाद में उसका आवेदन लेकर जल्द नया राशन कार्ड बनाकर दिया जायेगा. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दो तरह के राशन कार्ड (पायरोटी हाउसहोल्ड के अलावा अंत्योदय लाभुक) से खाद्यान्न वितरण शुरू किया जा रहा है. राशन कार्ड की त्रुटियां जल्द दूर होंगी : डीसी डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने कहा कि वोटर लिस्ट की तरह ही राशन कार्ड की त्रुटियों को दूर करके जल्द अप-टु-डेट बनाया जायेगा. फूड सिक्यूरिटी ने भोजन का अधिकार से लोगों को जोड़ने का काम किया है. 25 सितंबर को अधिनियम लागू करने के बाद योजना को धरातल पर उतारने की दिशा में पारदर्शी तरीके से काम किया गया है. त्रुटि पाये जाने पर रद्द होगा राशन कार्ड : जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी ने नये राशन कार्ड पर मिलने वाले खाद्यान्न के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. जमशेदपुर अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी ततमा ने कहा कि प्रायोरिटी हाउस होल्ड अौर अंत्योदय के योग्य लाभुक का अलग-अलग राशन कार्ड बनाया गया है, त्रुटि या गड़बड़ी मिलने पर अयोग्य लाभुक का राशन कार्ड रद्द करने की भी कार्रवाई की जायेगी. जबकि छूटे हुए लोगों का बाद में भी आवेदन मिलने पर जांच कर नये राशन कार्ड बनाकर दिया जायेगा. लाभुक को दिया गया 35 किलो चावल कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर तीन में जनवितरण प्रणाली के लाइसेंसी मोतीलाल रजक की दुकान के दर्जनों नये राशन कार्डधारियों को जमशेदपुर सांसद ने 35 किलो खाद्यान्न देकर अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर वरीय पदाधिकारियों के अलावा चितरंजन वर्मा, संजीव कुमार, गोपाल जायसवाल, प्रभात ठाकुर आदि मौजूद थे. जिले में नये राशन कार्ड : कुल 3 लाख 75 नये राशन कार्ड (प्रायोरिटी हाउस होल्ड). इसमें शहरी क्षेत्र 1,20,684 लाभुक परिवार (जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस, जुगसलाई नगरपालिका अौर गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड) शामिल है. 58,869 अंत्योदय लाभुक का अलग राशन कार्ड बनाया गया है.किसे कितना खाद्यान्न मिलेगा : प्रायोरिटी हाउस होल्ड परिवार के कार्डधारी : प्रत्येक सदस्य के मुताबिक (यूनिट) पांच किलो. इसमें तीन किलो चावल अौर दो किलो गेहूं एक रुपये प्रति किलो की दर से, जबकि अंत्योदय लाभुक कार्डधारी परिवार को 35 किलो खाद्यान्न मिलेगा. इसके अलावा शहरी क्षेत्र में कार्डधारी को तीन लीटर केरोसिन अौर ग्रामीण इलाके में चार लीटर केरोसिन मिलेगा. कितना आवंटन आया : पूर्वी सिंहभूम में नये राशन कार्ड के लिए चयनित तीन लाख 75 कार्डधारियों के लिए कुल 58 हजार क्वींटल चावल का आबंटन जिला को प्राप्त हुआ है. हालांकि अभी गेहूं अौर केरोसिन का आवंटन नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें