शव के पोस्टमार्टम की हुई वीडियोग्राफी (मनमोहन-4,5,11)

शव के पोस्टमार्टम की हुई वीडियोग्राफी (मनमोहन-4,5,11)राकेश की अंत्येष्टि में शामिल हुए सांसद, विधायक व शहर के विभिन्न दलों के नेता (फ्लैग) -भाई का शव देखने के बाद राजेश सिंह की तबीयत बिगड़ीसंवाददाता,जमशेदपुर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल के आदेश पर भाजपा मानगो मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह के भाई राकेश सिंह के शव का रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 9:08 PM

शव के पोस्टमार्टम की हुई वीडियोग्राफी (मनमोहन-4,5,11)राकेश की अंत्येष्टि में शामिल हुए सांसद, विधायक व शहर के विभिन्न दलों के नेता (फ्लैग) -भाई का शव देखने के बाद राजेश सिंह की तबीयत बिगड़ीसंवाददाता,जमशेदपुर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल के आदेश पर भाजपा मानगो मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह के भाई राकेश सिंह के शव का रविवार को वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया. इसके बाद भुइयांडीह बर्निंग घाट पर राकेश सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक लक्ष्मण टूडू, अमरप्रीत सिंह काले, राजकुमार सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव,चंद्रगुप्त सिंह, अभय सिंह, शंभू सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, नंदजी प्रसाद, रतन महतो, सुबोध श्रीवास्तव, विनोद सिंह, संजीव सिंह, गुजन यादव, पंकज सिन्हा, एस प्रधान, उमा शंकर सिंह, अभय चौबे सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.घर से घाट तक तैनात थी पुलिसराकेश सिंह का शव उनके घर पहुंचने के पूर्व उनके घर पर पुलिस तैनात थी. घर से लेकर बर्निंग घाट तक पुलिस की तैनाती की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version