32.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

कैनवास मेला अब 13 तक (फोटो उमा

Advertisement

कैनवास मेला अब 13 तक (फोटो उमासंवाददाता, जमशेदपुर भीड़ को देखते हुए बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में लगे कैनवास मेले को 13 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है़ पहले यह 12 अक्तूबर को खत्म होने वाला था़ पितृ पक्ष को देखते हुए मेले को एक दिन बढ़ाया गया है़ मेले के प्रबंध निदेशक […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

कैनवास मेला अब 13 तक (फोटो उमासंवाददाता, जमशेदपुर भीड़ को देखते हुए बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में लगे कैनवास मेले को 13 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है़ पहले यह 12 अक्तूबर को खत्म होने वाला था़ पितृ पक्ष को देखते हुए मेले को एक दिन बढ़ाया गया है़ मेले के प्रबंध निदेशक ज्योति कुमार पांडे ने बताया कि मेले में 525 स्टालों में एक से बढ़कर एक ऑफर है़ं ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, अचल संपत्ति, बैंकिंग, दूरसंचार, आइटी और शिक्षा जैसी विभिन्न क्षेत्रों से अग्रणी कंपनियों ने ऑफर पेश किया है़ मेले में लोगों को सस्ते दामों पर उत्तम घरेलू उत्पाद मिल रहे हैं.के के आवास प्राइवेट लिमिटेड दे रहा है ग्राहकों को कई ऑफर (फोटो उमा-21)गोपाल मैदान में लगा केके आवास प्राइवेट लिमिटेड के स्टॉल पर ग्राहकों को कई तरह ऑफर दिये जा रहे है़ं पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर ऑफर मिल रहे हैं. मेले में ग्राहक जानकारी लेने के साथ-साथ बुकिंग भी करा रहे हैं. कंपनी अपने दोनों पॉपुलर प्रोजेक्ट्स मून सिटी व ग्रीन फील्ड के लिए कई ऑफर दे रही है़ इसके साथ पांच बुकिंग पर पांच प्रतिशत की छूट तथा उसके बाद की पांच बुकिंग पर 3 प्रतिशत की छूट दी जा रही है़ इसके साथ कंपनी ग्रुप डिस्काउंट के नाम से नयी स्कीम ग्राहकों को दे रही है़ इसमें बुक किये ग्राहकों को उसके रिफरेंस से बुकिंग होने पर प्रति बुकिंग एक प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जा रही है़ इसके अलावा एसी, गीजर, आर ओ सिस्टम सहित अन्य गिफ्ट दिये जा रहे हैं. इसकी जानकारी डिमना रोड स्थित मून सिटी के मार्केंटिंग ऑफिस व कैनवास मेले में कंपनी के स्टॉल पर जाकर ले सकते है़ं आनंद विहार फ्लैट व डुप्लेक्स की बुकिंग पर दे रहा है उपहार (फोटो उमा -20)गोपाल मैदान में लगे कैनवास मेले में लगा आनंद विहार के स्टाॅल पर लोगों की भीड़ जुट रही है. लोग फ्लैट व डुप्लेक्स के बारे में जानकारी ले रहे हैं. इस स्टॉल पर ग्राहकों को उपहार भी दिये जा रहे हैं. यह टू व थ्री बीएचके फ्लैट व डुप्लेक्स उपलब्ध करा रहा है़ इसकी कॉलोनी को रिवर व्यू रेसिडेंसी के रूप में जाना जायेगा़ मैनेजर अंशुसुमन दास ने बताया कि मानगो क्षेत्र में खास तरह की डुप्लेक्स कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है़ इसमें लगभग 50 डुप्लेक्स व आठ ब्लॉक फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है़ इस प्रोजेक्ट में गार्डेन, मंदिर, सामुदायिक भवन, चारों तरफ बाउंड्रीवाल, चौड़ी सड़क, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही है़ं कुकवेल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के काउंटर उपहार की बौछार (फोटो उमा -22)कैनवास मेले में साकची स्थित कुकवेल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का स्टॉल लगाया गया है़ इस काउंटर पर पूजा ऑफर के तहत डबल धमाका स्कीम चलाया जा रहा है़ इस ऑफर के तहत इस काउंटर पर प्रत्येक खरीदारी पर ग्राहक को कैश डिस्काउंट और गिफ्ट दिया जा रहा है़ कुकवेल के प्रोपराइटर पंकज कुमार ने बताया कि कुकवेल ने होम एप्लायंस के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनायी है़ ग्राहकों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए बाजार में अपना प्रोडक्ट लाया है जिसमें लोग आसानी से आटा व बेसन तैयार कर सकते है़ंवास्तु विहार का गम्हरिया में बन रहा फ्लैट व डुप्लेक्स (फोटो उमा -19)वास्तु विहार द्वारा गम्हरिया में अपना नया प्रोजेक्ट चालू किया जा रहा है़ नइसके लिए कैनवास मेले में लगाये गये स्टॉल पर 100 से ज्यादा लोगों ने इसके बारे में जानकारी ली़ इसके साथ ही आदित्यपुर के साइड की दो बुकिंग भी इस मेले में की गयी़ अादित्यपुर में इसके वन व टू बीएचके के फ्लैट उपलब्ध हैं वहीं गम्हरिया में थ्री व 7 बीएचके के फ्लैट व डुप्लेक्स बनाये जा रहे है़ं वास्तु विहार के हर साइड पर बिजनेस सेंटर भी उपलब्ध है़ इसके साथ ही इन सभी प्रोजेक्ट को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels