मानगो में बेस बॉल से युवक को पीटा, घायल
मानगो में बेस बॉल से युवक को पीटा, घायल संवाददाता,जमशेदपुर मानगो फॉरेस्ट विभाग के कार्यालय के पास कुछ युवकों ने दाइगुट्टु के रोहित सिंह की पिटाई की. इसके बाद फरार हो गये. रोहित सिंह को टीएमएच में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि हमलावर बेस बाॅल और डंडा लेकर पहुंचे थे. वे रोहित […]
मानगो में बेस बॉल से युवक को पीटा, घायल संवाददाता,जमशेदपुर मानगो फॉरेस्ट विभाग के कार्यालय के पास कुछ युवकों ने दाइगुट्टु के रोहित सिंह की पिटाई की. इसके बाद फरार हो गये. रोहित सिंह को टीएमएच में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि हमलावर बेस बाॅल और डंडा लेकर पहुंचे थे. वे रोहित सिंह को घेर कर पीटने लगे थे. मारपीट करने वाले युवक मानगो क्षेत्र के बताये जाते हैं. देर रात तक थाना में सूचना नहीं दी गयी थी.