बर्मामाइंस : कंपनी में चोरी करने घुसे तीन गिरफ्तार
बर्मामाइंस : कंपनी में चोरी करने घुसे तीन गिरफ्तारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस बीचिंग प्लाट में रविवार तड़के क्रेशर मशीन से बैटरी चोरी करते तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में चूना भट्ठा बर्मामाइंस के पवन कर्मकार, बिट्टू केसरी तथा पिवास महतो उर्फ भोकू महतो हैं. तीनों के पास से पुलिस ने […]
बर्मामाइंस : कंपनी में चोरी करने घुसे तीन गिरफ्तारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस बीचिंग प्लाट में रविवार तड़के क्रेशर मशीन से बैटरी चोरी करते तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में चूना भट्ठा बर्मामाइंस के पवन कर्मकार, बिट्टू केसरी तथा पिवास महतो उर्फ भोकू महतो हैं. तीनों के पास से पुलिस ने चोरी की एक बैटरी बरामद की है. थाना में एएसआइ दशरथ पासवान के बयान पर मामला दर्ज करते हुए तीनों को जेल भेज दिया गया है. ——–परसुडीह : जुआ खेलते चार धराये, जेलजमशेदपुर : परसुडीह पुलिस ने खखड़ीपाड़ा के समीप हाथी मांझी के घर में रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जुआ खेलते चार लोगों को पकड़ा. उसके पास से नकद 17 हजार रुपये और ताश का पत्ता बरामद किया है. परसुडीह थाना में एएसआइ निजामुद्दीन ने पूरन दास (गोविंदपुर), दीपक कुमार दास (जादूगोड़ा), जय प्रकाश चौधरी (गदड़ा) तथा दिलीप महतो (खखड़ीपाड़ा) के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.———कोवाली में चोरीजमशेदपुर : कोवाली थाना अंतर्गत हल्दीपोखर निवासी दिलीप राम के घर में बीती रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकद 50 हजार रुपये समेत एक लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. दिलीप राम ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक चोर कमरे की खिड़की काे अखाड़कर अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया.
