सिदगोड़ा में मना अमिताभ बच्चन का जन्मदिन
सिदगोड़ा में मना अमिताभ बच्चन का जन्मदिन(फोटो दुबे जी की होगी 17, 18)अमिताभ बच्चन प्रेमी परिवार ने किया आयोजनजमशेदपुर : अमिताभ बच्चन प्रेमी परिवार की ओर से सिदगोड़ा क्रॉस रोज नं 8 में रविवार संध्या अमिताभ बच्चन का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया. इसमें इंटक नेता विजय खान मुख्य अतिथि थे. मुख्य अतिथि ने […]
सिदगोड़ा में मना अमिताभ बच्चन का जन्मदिन(फोटो दुबे जी की होगी 17, 18)अमिताभ बच्चन प्रेमी परिवार ने किया आयोजनजमशेदपुर : अमिताभ बच्चन प्रेमी परिवार की ओर से सिदगोड़ा क्रॉस रोज नं 8 में रविवार संध्या अमिताभ बच्चन का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया. इसमें इंटक नेता विजय खान मुख्य अतिथि थे. मुख्य अतिथि ने केक काट कर एवं 73 गैस बैलून उड़ाये. इसके पश्चात बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सरदार गुलजार के संचालन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में राज सिंह, मनमीत कौर, श्वेता, अभिषेक, प्रिया आदि ने अमिताभ बच्चन के गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया.कार्यक्रम को सफल बनाने में मधु श्रीवास्तव, कुलवीर सिंह, राजवीर सिंह, इंद्रजीत कौर, इप्सिता कुमारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.