बोनस वार्ता में नाकामी स्वीकार करें : विपक्ष
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के विपक्षी चंद्रभान खेमे के कमेटी मेंबरों की बैठक शमशेर खान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि टेल्को यूनियन का वर्तमान नेतृत्व बोनस वार्ता में अपनी नाकामी को स्वीकार करे. वक्ताअों ने कहा कि चंद्रभान सिंह ने अपने कार्यकाल में कंपनी की परिस्थिति के अनुसार अच्छा बोनस […]
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के विपक्षी चंद्रभान खेमे के कमेटी मेंबरों की बैठक शमशेर खान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि टेल्को यूनियन का वर्तमान नेतृत्व बोनस वार्ता में अपनी नाकामी को स्वीकार करे. वक्ताअों ने कहा कि चंद्रभान सिंह ने अपने कार्यकाल में कंपनी की परिस्थिति के अनुसार अच्छा बोनस व काफी संख्या में स्थायीकरण करवाया. वक्ताअों ने कहा कि वर्तमान नेतृत्व चाहे तो बोनस का फॉर्मूला बना सकता है उसे किसने रोका है.
वक्ताअों ने यह भी कहा कि वर्तमान यूनियन नेतृत्व कर्मचारियों से बोनस व स्थायीकरण को लेकर किये गये वायदे को पूरा करने में अपना ध्यान लगायें न कि दूसरे पर आरोप लगाकर कर्मचारियों का ध्यान ना भटकाये. वक्ताअों ने यह भी कहा कि 13 प्रतिशत बोनस पर कुछ लोगों ने सहमति दी होगी जबकि आधे से अधिक कमेटी मेंबरों ने 13 प्रतिशत के लिए सहमति नहीं दी है. बैठक में शमशेर खान, संतोष सिंह, जसपाल सिंह, दिलीप झा, संजय मिश्रा, सतीश मिश्रा, डी सिंह, डीके तिवारी, जय कुमार झा समेत अन्य उपस्थित थे.
कंपनी व समय को देख समझौता करें : चंद्रभानटेल्को यूनियन के पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह ने कहा है कि अॉटोमोबाईल इंडस्ट्री में उतार-चढ़ाव चलते रहता है इसिलए जैसा समय रहता था उस अनुसार वे समझौता करते थे तथा पूर्व में भी दिग्गज नेता स्व गोपेश्वर ने फॉर्मूला के अाधार पर काम नहीं किया था. उन्होंने कहा कि कंपनी के भविष्य व समय को देखते हुए वर्तमान यूनियन नेतृत्व समझौता करे, वे इसमें सकारात्मक सहयोग देंगे.