कुलियों के साथ महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाया (संपादित)

जमशेदपुर. भरत सिंह टाइगर फोर्स ने रविवार को टाटानगर स्टेशन पर कुलियों के साथ महानायक अमिताभ बच्चन का अनोखे ढंग से जन्मदिन मनाया. ... इस दौरान कुलियों को लड्डू खिलाया. और अमिताभ के फिल्मी गानों को बजाकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की गयी. मौके पर फोर्स के अध्यक्ष किशन खन्ना, सुरजकांत नाग, रामउदय ठाकुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 11:32 PM

जमशेदपुर. भरत सिंह टाइगर फोर्स ने रविवार को टाटानगर स्टेशन पर कुलियों के साथ महानायक अमिताभ बच्चन का अनोखे ढंग से जन्मदिन मनाया.

इस दौरान कुलियों को लड्डू खिलाया. और अमिताभ के फिल्मी गानों को बजाकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की गयी. मौके पर फोर्स के अध्यक्ष किशन खन्ना, सुरजकांत नाग, रामउदय ठाकुर, खालको फूलमनी सामंत, प्रदीप नायक, दीनदयाल साहू, धनमान सिंह, कुशमान सिंह आदि मौजूद थे.