दल्लिी के इंजीनियर की टाटा स्टेशन में लैपटॉप, मोबाइल चोरी

जमशेदपुर. दिल्ली के एक इंजीनियर का टाटा नगर स्टेशन पर लैपटॉप और मोबाइल चोरी होगा. बताया जाता है कि दिल्ली प्राइवेट कंपनी के इंजीनियर जितेंद्र कुमार रविवार को राजेंद्रनगर टाटा साउथ बिहार एक्सप्रेस (सेकेंड एसी ए-1, बर्थ नंबर 33) से जमशेदपुर स्टेशन पहुंचे. प्लेटफॉर्म से उतरने के क्रम में एक चोर उनका बैगछीन कर गाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 12:04 AM

जमशेदपुर. दिल्ली के एक इंजीनियर का टाटा नगर स्टेशन पर लैपटॉप और मोबाइल चोरी होगा. बताया जाता है कि दिल्ली प्राइवेट कंपनी के इंजीनियर जितेंद्र कुमार रविवार को राजेंद्रनगर टाटा साउथ बिहार एक्सप्रेस (सेकेंड एसी ए-1, बर्थ नंबर 33) से जमशेदपुर स्टेशन पहुंचे.

प्लेटफॉर्म से उतरने के क्रम में एक चोर उनका बैगछीन कर गाड़ी की दूसरी दिशा में उतर कर भाग गया. जिसमें उनका मोबाइल भी था.

सूचना मिलने पर टाटा रेल पुलिस कर रेल डीएसपी सी करकेट्टा ने मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले, फुटेज के कुछ अंश से चोर के हुलिये का पता चल गया है और उसकी तलाश की जा रही है. वहीं दूसरी ओर प्लेटफार्म के बाहर जितेंद्र के बैग के कुछ महत्वपूर्ण कागजात, मोबाइल का कवर आदि बरामद हुआ है.

Next Article

Exit mobile version