शशीम राठौड़ का शानदार शतक
जमशेदपुर. सीके नायडू ट्राफी (अंडर-23) के पूर्वी क्षेत्र लीग मुकाबले में झारखंड ने असम के खिलाफ पहली पारी में 195 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की, जबकि उसके सात विकेट अभी शेष हैं. असम ने पहली पारी में 194 रन बनाये थे. झारखंड ने रविवार को बढ़िया बल्लेबाजी की आैर खेल समाप्त होने तक तीन […]
जमशेदपुर. सीके नायडू ट्राफी (अंडर-23) के पूर्वी क्षेत्र लीग मुकाबले में झारखंड ने असम के खिलाफ पहली पारी में 195 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की, जबकि उसके सात विकेट अभी शेष हैं.
असम ने पहली पारी में 194 रन बनाये थे. झारखंड ने रविवार को बढ़िया बल्लेबाजी की आैर खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 104 आेवर में 389 रन बनाये थे. शशीम राठौड़ ने 273 गेंदों पर सर्वाधिक 147 रन बनाये. सुमित कुमार ने नाबाद 151 रन बनाये. बाबूल कुमार के 76 रनों का योगदान रहा.