जाहेरथान की जमीन अतक्रिमण से बचाने की मांग

जाहेरथान की जमीन अतिक्रमण से बचाने की मांगराज्यपाल से मिला करनडीह ग्रामसभा का प्रतिनिधमंडलजमशेदपुर. करनडीह ग्रामसभा का एक प्रतिनिधिमंडल ग्रामप्रधान सालखु माझी के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने करनडीह दिशोम जाहेरथान की जमीन को अतिक्रमण से बचाने व बहुमंजिला फ्लैट निर्माण पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने शिकायत की कि पांचवीं अनुसूची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 7:02 PM

जाहेरथान की जमीन अतिक्रमण से बचाने की मांगराज्यपाल से मिला करनडीह ग्रामसभा का प्रतिनिधमंडलजमशेदपुर. करनडीह ग्रामसभा का एक प्रतिनिधिमंडल ग्रामप्रधान सालखु माझी के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने करनडीह दिशोम जाहेरथान की जमीन को अतिक्रमण से बचाने व बहुमंजिला फ्लैट निर्माण पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने शिकायत की कि पांचवीं अनुसूची क्षेत्र के अंतर्गत पेसा कानून, सीएनटी व एसपीटी एक्ट का यहां उल्लंघन किया जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल में नरेश मुर्मू, सीआर माझी, डीसी मुर्मू, केसी मुर्मू, सोमाय सोरेन, बसंती मुर्मू, मोनिका हेंब्रम, हीरा मुर्मू, रॉबिन मुर्मू व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version