भुइयांडीह में आज तीन घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी
भुइयांडीह में आज तीन घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगीजमशेदपुर. भुइयांडीह में नया फीडर बनाने के कारण मंगलवार को दोपहर 12 से लेकर 3 बजे तक बिजली शटडाउन लिया जायेगा. इस दौरान रेल पोल पर नया तार खींचा जायेगा. साथ ही क्षेत्र मेें पुराने हो चुके रैबिट कंडक्टर (तार) के स्थान पर डॉग कंडक्टर (मोटे तार) […]
भुइयांडीह में आज तीन घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगीजमशेदपुर. भुइयांडीह में नया फीडर बनाने के कारण मंगलवार को दोपहर 12 से लेकर 3 बजे तक बिजली शटडाउन लिया जायेगा. इस दौरान रेल पोल पर नया तार खींचा जायेगा. साथ ही क्षेत्र मेें पुराने हो चुके रैबिट कंडक्टर (तार) के स्थान पर डॉग कंडक्टर (मोटे तार) लगाया जायेगा. ऐसे में भुइयांडीह में तीन घंटे आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी छोटा गोविंदपुर सब-डिवीजन के एसडीओ आरआर प्रसाद ने दी.