न्यूज डायरी :निखिल सन्हिा

न्यूज डायरी :निखिल सिन्हा1.पूजा पंडाल में घूमने वाले उचक्कों के लिए पुलिस ने की तैयारी.- छेड़खानी करने वाले युवकों काे पकड़ने के लिए सादे लिवास में तैनात रहेंगी महिला सिपाही .- पूजा पंडाल और मेला में छेडखानी और छिनतई करने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई. डीएसपी और थाना प्रभारी को दिया गया टीम गठन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 7:02 PM

न्यूज डायरी :निखिल सिन्हा1.पूजा पंडाल में घूमने वाले उचक्कों के लिए पुलिस ने की तैयारी.- छेड़खानी करने वाले युवकों काे पकड़ने के लिए सादे लिवास में तैनात रहेंगी महिला सिपाही .- पूजा पंडाल और मेला में छेडखानी और छिनतई करने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई. डीएसपी और थाना प्रभारी को दिया गया टीम गठन करने का आदेश.2.डिमना रोड : सड़क दुर्घटना में दो घायल 3. सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत 4. अड्डाबाजी के खिलाफ पुलिस ने बागबेड़ा में चलाया अभियान 5. चेपापुल के पास जमीन अतिक्रमण को लेकर हंगामा,पहुंची पुलिस6. अन्य —————————–त्रिलोचन सिंह :1- ट्रेन पकड़ कर घूमने के लिए अपने गांव गये थे दोनों बच्चे(चिन्मया के लापता छात्रों का फॉलोअप)2- कदमा में रंगदारी नहीं देने पर मारपीट 3- गोविंदपुर : एटीएम से आठ हजार रुपया निकाला 4- बागबेड़ा में दो पक्ष में मारपीट 5- जुगसलाई में पांच क्विंटल अवैध गुंडी उठाने वाला गिरफ्तार.6- मानगो : भाजपा नेता के साथ मारपीट में तीन को जेल ,दोनों पक्ष से केस दर्ज 7- धतकीडीह : बच्चा के शव मिलने मामले में हत्या का मामला दर्ज करने को लेकर एसएसपी से मिले लोग8- सिदगोड़ा की युवती की बिहार में हत्या,एसएसपी से मिले परिजन 9- अन्य

Next Article

Exit mobile version