मुंह अगर ठीक से बंद न हो, तो लें डॉक्टरी सलाह

मुंह अगर ठीक से बंद न हो, तो लें डॉक्टरी सलाह डॉ नेहल अमीन, डेंटल सर्जनजब जबड़ा बाहर की ओर निकल आये, तो उसे स्केल्टन माल अकलूसन कहा जाता है. ऐसे में नीचे या फिर ऊपर के दांत भी बाहर की ओर निकल आते हैं. इसके कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 7:34 PM

मुंह अगर ठीक से बंद न हो, तो लें डॉक्टरी सलाह डॉ नेहल अमीन, डेंटल सर्जनजब जबड़ा बाहर की ओर निकल आये, तो उसे स्केल्टन माल अकलूसन कहा जाता है. ऐसे में नीचे या फिर ऊपर के दांत भी बाहर की ओर निकल आते हैं. इसके कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस बीमारी के लक्षणों की बात की जाये, तो इसके होने के कारण मुंह खुला रह जाता है. मुंह को बंद करने में असुविधा होती है. सांस लेने में दिक्कत आती है, टॉन्सिल की समस्या भी हो सकती है. चेहरा बिगड़ जाता है. ऐसे लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिये. इसका ट्रीटमेंट जबड़ों की सर्जरी से किया जाता है. इसका इलाज ऑर्थोजेनेटिक सर्जरी द्वारा किया जाता है. इसमें जबड़े का एडजस्टमेंट दिया जाता है. यह समस्या 15 साल से लेकर 40 वर्ष के लोगों में ज्यादा होती है. इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. बीमारी : स्केल्टन माल अकलूसन. लक्षण : मुंह खुला रह जाता है, मुंह को बंद करने में असुविधा होती है, सांस लेने में दिक्कत, टॉन्सिल की समस्या आदि. उपाय : लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लें.

Next Article

Exit mobile version