जमशेदपुर: ऑल इंडिया केमिस्ट एसोसिएशन ने केंद्र सरकार के इंटरनेट के माध्यम से औषधि की बिक्री (ई-फार्मेसी व्यवस्था) के निर्णय का विरोध किया है़ इसे लेकर बुधवार को शहर की सभी दवा दुकानों ने बंद रखने का निर्णय लिया है़ इस संबंध में एआइओसीडी के अध्यक्ष जेएस शिंदे ने कहा कि ई-फार्मेसी से भारत जैसे देश में विभिन्न प्रकार की समस्याएं और जोखिम उत्पन्न हो जायेगी़ वर्तमान में ऑनलाइन फार्मेसी व्यवसाय अवैध तरीके से फैल रहा है और एसोसिएशन द्वारा साक्ष्य आधारित शिकायतों को पेश किए जाने के बावजूद भी सरकारी अथॉरिटीज इस पर ध्यान नहीं दे रही है़.
ऐसे लोगों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई़ उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर मौजूद ऑनलाइन फार्मेसियां बिना पर्ची व रोगी की प्रमाणिकता को जांच-परखे आइ-पिल, एमटीपी किट्स, एंटी-डिप्रेशन, कोल्ड एन कफ सिरप जैसी औषधियों की आपूर्ति कर रही है़