टाटा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य को दी श्रद्धांजलि
टाटा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य को दी श्रद्धांजलि1971 से 1976 तक टाटा कॉलेज के थे स्थायी प्रिंसिपल – 25 सितंबर को छपरा में हुआ था निधन चाईबासा . टाटा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पांडेय रघुराजा शरण के निधन में सोमवार को बिरसा मेमोरियल हॉल में शोक सभा का आयोजन किया गया. कॉलेज प्राचार्या कस्तूरी बोयपाई […]
टाटा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य को दी श्रद्धांजलि1971 से 1976 तक टाटा कॉलेज के थे स्थायी प्रिंसिपल – 25 सितंबर को छपरा में हुआ था निधन चाईबासा . टाटा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पांडेय रघुराजा शरण के निधन में सोमवार को बिरसा मेमोरियल हॉल में शोक सभा का आयोजन किया गया. कॉलेज प्राचार्या कस्तूरी बोयपाई की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रखा गया. स्व शरण 1971 से 1976 तक टाटा कॉलेज में स्थायी प्रिंसिपल थे. उसके बाद वे रांची विवि के केमिस्ट्री के विभागध्यक्ष बने. सेवानिवृत्त होने के बाद बिहार के छपरा अपने पुस्तैनी घर चले गये. 25 सिंतबर को उनका निधन हुआ था.