कदमा : रंगदारी नहीं देने पर तेल वितरक को पीटा, तीन हजार छीने
कदमा : रंगदारी नहीं देने पर तेल वितरक को पीटा, तीन हजार छीने जमशेदपुर. कदमा रामनगर में 10 अक्तूबर को दिन के 1.30 बजे रंगदारी नहीं देने पर केरोसिन वितरक सह दाईगुट्टू निवासी सुनेश्वर साव को पीट कर तीन हजार रुपये की छिनतई कर ली गयी. सुनेश्वर साव ने कदमा थाना में सोमाय दास के […]
कदमा : रंगदारी नहीं देने पर तेल वितरक को पीटा, तीन हजार छीने जमशेदपुर. कदमा रामनगर में 10 अक्तूबर को दिन के 1.30 बजे रंगदारी नहीं देने पर केरोसिन वितरक सह दाईगुट्टू निवासी सुनेश्वर साव को पीट कर तीन हजार रुपये की छिनतई कर ली गयी. सुनेश्वर साव ने कदमा थाना में सोमाय दास के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले के मुताबिक सुनेश्वर अनुभाजन पदाधिकारी द्वारा अनुमति मिलने के बाद कदमा रामनगर में केरोसिन वितरण करता है. घटना के समय भी वह केरोसिन वितरण कर रहा था. इसी बीच सोमाय दास नामक व्यक्ति ने उसके मोबाइल फोन पर कॉल कर प्रत्येक सप्ताह में तेल वितरण करने के एवज में पांच सौ रुपये रंगदारी मांगी. विरोध करने से कुछ देरी के बाद सोमाय आया और मारपीट कर तीन हजार रुपये छीन कर फरार हो गया.