अशद के परिवार वाले के आरोप की जांच हो (हैरी-7)
अशद के परिवार वाले के आरोप की जांच हो (हैरी-7)-एसएसपी को प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंप कर मांग की (हैरी)-धातकीडीह तालाब में डूबने से अशद की मौत का मामलावरीय संवाददाता, जमशेदपुरधातकीडीह तालाब में रविवार को अशद की डूबने से मौत के मामले में परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाने के विरोध में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल […]
अशद के परिवार वाले के आरोप की जांच हो (हैरी-7)-एसएसपी को प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंप कर मांग की (हैरी)-धातकीडीह तालाब में डूबने से अशद की मौत का मामलावरीय संवाददाता, जमशेदपुरधातकीडीह तालाब में रविवार को अशद की डूबने से मौत के मामले में परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाने के विरोध में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला. गुलरेज खान के नेतृत्व में एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि अशद की मौत के मामले में उसके परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत की है कि उसकी हत्या झामुमो नेता फिरोज खान, बिल्डर मो आरिफ तथा एन अहमद उर्फ सैमबुल ने मिलकर की है और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को धातकीडीह तालाब में फेंक दिया. ऐसा आपसी विवाद में इस मामले को घसीट कर तूल देने की कोशिश की जा रही है. धातकीडीह तालाब के पास सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसमें सारी तस्वीरें कैद हैं. लोगों ने मामले की जांच कराने की मांग की है. इस मौके पर एम मल्लिक, फैजल खान, अब्दुल रहमान, रमजान, एफएत खान, शाहवाज अहमद समेत बस्ती के 50 लोग शामिल थे.